भाजपा के इच्छुक उमीदवार हर रोज़ ऐसे मुलाखते कर रहे है जैसे उन्हें टिकिट मिल गया हो।
उदगीर (रफ़्तार) महाराष्ट्र में अक्तूबर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर उदगीर में उम्मीदवारों में इज़ाफ़ा होता जा रहा है!
उदगीर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस का गढ़ माना जाता था वर्ष 2009 से विधानसभा चुनाव में भाजप में सेंध लगा दी दो बार चुनाव जीतकर विधायक बने सुधाकर भालेराव ने हैट्रिक मारी केंद्र व राज्य दोनों जगह पर भाजपा की सरकार होने से विधानसभा चुनाव में कांग्रेस राष्ट्रवादी के प्रत्यक्षी के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकती है।
विधानसभा को लेकर राजनीतिक पारा गर्म होने लगा है संभावित उम्मीदवार जनसंपर्क में जुट गए। भाजपा शिवसेना कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस के बीच गठबंधन की घोषणा अधिकृत रूप से नहीं की गई जीस कारण इच्छुक के साथ-साथ नागरिकों में भी उत्सुकता बनी हुई है ।
राज्य में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति गर्म है उदगीर विधानसभा सीट पर चुनाव में दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है।
भाजपा के सामने जहां सीट को बचाने की चुनौती होगी वही कांग्रेस राष्ट्रवादी कांग्रेस इस सीट को छीनने मैं अपनी पूरी ताकत झोंके गी।
एक तरफ़ भाजपा के कुछ इच्छुक उमीदवार है जो हर रोज़ आम जनता से ऐसे मुलाखते कर रहे है जैसे उन्हें टिकिट मिल गया हो। सुत्रों के अनुसार भाजपा के हर इच्छुक उम्मीदवार अपन टिकिट कंफार्म समझ कर काम पर लग चुके है जिससे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्त्ता और पदाधिकारी परेशान है! भाजपा के अब तक इच्छुक उमीदवार की संख्या एक दर्जन के करीब हो चुकी है।
उदगीर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है भाजपा इस सीट को बचाने का जतन कर रही है वहीं शिवसेना भी इस सीट पर अपनी दावेदारी कर रही है
इसी चुनाव में राष्ट्रवादी कांग्रेस वंचित बहुजन आघाडी भी सक्रिय नजर आ रही है।
विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज होने लगी है जल्द ही आचार संहिता लागू होने की संभावना है।इसके पहले ही सभी राजनीतिक दल अपनी शक्ति अनुसार चुनाव लड़ने हेतु संगठन बढ़ाने और उम्मीदवारों की खोज करने में लगे हैं ।
भाजप शिवसेना कांग्रेस राष्ट्रवादी कांग्रेस वंचित आघाडी आरपीआय के साथ साथ अन्य दल पदाधिकारी कार्यकर्ताओं की नजर गठबंधन पर टिकी हुई है गठबंधन और सीट के बंटवारे के बाद तय होगा कि चुनाव मैदान में कौन-कौन है।
0 Comments