उदगीर विधानसभा से राष्ट्रवादी,कांग्रेस अघाडी से संजय बंसोडे ने की उमीदवार दाखल। इस समय उमड़ा मतदाताओं का जन सैलाब।



उदगीर विधानसभा से राष्ट्रवादी,कांग्रेस अघाडी से संजय बंसोडे ने की उमीदवार दाखल। इस समय उमड़ा मतदाताओं का जन सैलाब।


उदगीर- संजय बंसोडे ने गुरुवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार के रूप में उदगीर (237) विधानसभा क्षेत्र से अपना उमीदवारी अर्ज़ दाख़िल किया।  इस दौरान आयोजित  पैदल यात्रा में लोगों का  विशाल हुजूम उमड़ा। उमीदवारी दाखिल करने के लिए संजय बंसोडे उदगीर के अण्णा भाऊ साठे चौक से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों ,कार्यकर्ताओं और हजारों की संख्या में स्थानीय नागरिक के साथ पैदल निकले। इस दौरान जगह-जगह स्थानीय नागरिकों ने बंसोडे का स्वागत किया और चुनाव में विजयी होने की शुभकामनाएं दी। पैदल यात्रा में लोगों का  हुजूम इस कदर उमड़ा कि संजय बंसोडे को उमीदवारी केंद्र तक जाने में काफी समय लगा। पैदल यात्रा के साथ संजय बंसोडे उपज़ीलाअधीकारी कार्यालयपर पहुंचे जहां उन्होंने चुनाव अधिकारी के समक्ष अपनी उमीदवारी दाखील किया। इसके बाद बंसोडे ने उपस्थित जनसमुदाय का हाथ हिलाकर अभिवादन किया और सबका आभार माना। अपने संबोधन में संजय बंसोडे ने कहा कि यह उदगीर के जनता का प्यार है कि हजारों की संख्या में स्थानीय नागरिक पैदल जुलुस में शामिल हुए।

 संजय बंसोडे ने कहा जनता के लिए वह हमेशा उपलब्ध रहे हैं और आगे भी जनता के लिए काम करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि जनता की सेवा करना ही उनके जीवन का मकसद है और इसे आगे भी जारी रखेंगे। आगे बोलते हुए कहा कि उदगीर की जनता से उन्हें हमेशा स्नेह मिला है और आगे भी उन्हें यहां की जनता का स्नेह मिलेगा। उमीदवारी दाखिल करने के दौरान भीड़ के मद्देनजर पुलिस ने पुख्ता प्रबंध किये थे। इस समयराष्ट्रवादी कांग्रेस और कांग्रेस अघाडी के नेता,पदाधिकारी,कार्यकर्ता, नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।  कि 21 अक्टूबर को महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव के लिए मतदान निर्धारित है।


Post a Comment

0 Comments