उदगीर तहसील के कासराल गाँव में सोयाबीन की फसल का भारी नुकसान, किसान परेशान
लातूर / उदगीर
लातूर जिले के उदगीर तहसील के कासराल गाँव में किसानों की सोयाबीन की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है।किसानों के हाथ आई फसल का हुए नुकसान के कारण इस क्षेत्र का किसान अब मुश्किल में है।
लगभग सत्तर प्रतिशत सोयाबीन जमीन पर टूट गए हैं और किसानों को बड़ा नुकसान का सामना करना पड़ा है।
खेत में पानी जमा होने से सोयाबीन निकाला नहीं जासकता, इस लिए किसानों की मांग है कि प्रशासन को इस पर गौर करना चाहिए और मुआवजा देकर सहकार्य करें ।
#udgir #raftarhindustanki #Latur #amitdeshmukh #sanjaybansude #sharadpawar
0 Comments