वंचित बहुजन आघाडी के मुंबा देवी विधानसभा उम्मीदवार शमशेर खान पठान साहब और आनंद राज अंबेडकर साहब ने की मुलाकात हजरत मोहिन मियां से



वंचित बहुजन आघाडी के मुंबा देवी विधानसभा उम्मीदवार शमशेर खान पठान साहब और आनंद राज अंबेडकर साहब ने की मुलाकात हजरत मोहिन मियां से

इस मुलाकात में शमशेर खान पठान साहब ने हजरत मोइन मियां से बात की और सभी ऑल मा की मीटिंग लेकर वंचित बहुजन आघाडी को समर्थन देने की विनंती की
इस मीटिंग में मॉब लिंचिंग और मुसलमानों की होने वाली बर्बादी पर लंबी चर्चा चली जिसमें पठान साहब ने हजरत मोहिन मियां को मॉब लिंचिंग से कैसे निपटा जाए इस पर भी लंबी
चर्चा की और कॉन्ग्रेस बीजेपी जैसी पार्टियों की वजह से हमारी कौम की क्या बर्बादी हो रही है इन सारी बातों पर लंबी चर्चा चलने के बाद हजरत मोहिनी याने शमशेर खान पठान साहब से कहा वह अगले 2 दिन में ऑल माओं की मीटिंग लगाकर सभी से चर्चा करेंगे
इस मीटिंग के बाद सभी लोगों ने एक खुशी का माहौल था जल्दी अधिकृत घोषणा वंचित आघाडी को समर्थन देने की हजरत मेन मियां के माध्यम से होगी ऐसी उम्मीद सभी कार्यकर्ताओं ने की
अगर मॉब लिंचिंग को कोई रोक सकता है तो वह सिर्फ एक ही आदमी है और वह है प्रकाश अंबेडकर साहब अगर मॉब लिंचिंग को रोकना है तो सभी को मिलकर वंचित बहुजन अघड़ी को सत्ता में भेजना पड़ेगा आज 80 टक्के वंचित समाज है मगर एक जगह पर नहीं है आज हमारे बीच में एक नया पर्याय प्रकाश अंबेडकर साहब के जरिए आया है और इसी पर्याय को लेकर हमें मुस्लिम दलित सभी वंचितों को सत्ता में लेकर जाना है
शमशेर खान पठान साहब ने हजरत मोईन मियां से मुलाकात करने के बाद मुंबा देवी विधानसभा के सभी जिम्मेदारों से मुलाकात की और वहीं पर काफी लोगों ने पठान साहब को समर्थन जल्द ही देने का वादा किया
____________________

Post a Comment

0 Comments