आज़ाद फाउंडेशन के सदस्यों ने पोलोथिन के बहिष्कार पर जगाई स्वच्छता की अनोखी अलख।।
नुक्कड़ नाटक माननीय नगर आयुक्त महोदय सत्य प्रकाश पटेल जी के दिशा निर्देशन में सामाजिक संस्था आज़ाद फाउंडेशन द्वारा स्वच्छय भारत मिशन के अंतर्गत "स्वच्छता ही सेवा" जनजागरूकता हेतु महा स्वच्छता अभियान में **नो पोलोथिन** पर अलीगढ़ शहर के विभिन्न आबादी वाले इलाखों, चौराहो तथा सब्ज़िमण्डी वाले छेत्रों में कराया नुक्कड़ नाटक।।
इस मौके पर संस्था की सचिव शाज़िया सिद्दीकी, बिलाल सईद,वार्ड 6 के सेनेटरी इंसपेक्टर अनिल आज़ाद, जुनेद आलम,शाहजेब, ओबैद इसरार,बाक़र आदि उपस्थित रहे।
नुक्कड़ नाटक को एएमयू के छात्र ऋषि कुमार यादव ने लिखा तथा डायरेक्ट किया जिसमें मुख्य रूप से फैसल निज़ामी, जाफर हुसैन,फुरकान अनवर,शिराज मालिक,कुनैन रजा, मोहम्मद अकरम,नदीम ओर अदनान ने मुख्य भूमिका निभाई प्रोडक्शन टीम लीडर हिना खान ने सहभागिता दी।
0 Comments