गोवंडी को नशामुक्त करने के लिए अबू आसिम आजमी के नेतृत्व में निकाली गई रैली


पुलिस अधिकारी को सौपा गया ज्ञापन 
गोवंडी को नशामुक्त करने का आजमी ने संकल्प व्यक्त किया 
मुंबई,गोवंडी की नशामुक्त करने का संकल्प व्यक्त करते हुए समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आसिम आजमी ने कहा कि गोवंडी मानखुर्द की युवा पीढ़ी को हर हाल में नशखोरी से बचाएंगे। आजमी ने कहा कि अभी हाल में संपन्न विधानसभा चुनाव में उन्होंने जनता से वादा किया है कि अपने विधनसभा क्षेत्र को नशामुक्त करके दम लेंगे। इसी कड़ी में सोमवार को आजमी की अगुवाई में नशाखोरी के खिलाफ विशाल रैली निकाली गई। रैली में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सहित काफी संख्या में स्थानीय नागरिक शामिल हुए। इस दौरान आजमी ने देवनार के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक और एसीपी से मुलकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया है कि विधानसभा चुनाव के दौरान विपक्ष ने जोरशोर से मानखुर्द -गोवंडी में नशाखोरी की समस्या को उठाया। आजमी ने बताया कि तीसरी बार विधायक चुने जाने से पहले से वह इलाके को नशामुक्त करने का अभियान चला रहे हैं। इस विधानसभा चुनाव में भी उन्होंने जनता से वादा किया है कि इलाके को नशामुक्त करके रहेंगे। आजमी ने कहा कि स्थानीय पुलिस की निष्क्रियता के चलते गोवंडी को नशाखोरी मुक्त नहीं बनाया जा सका है। ऐसे में आजमी ने इलाके के एसीपी  से मांग की है कि गोवंडी को नशामुक्त करने के लिए तत्काल कारगर कदम उठाया जाए। आजमी की तरफ से गोवंडी के नशे के सौदागरों की सूची भी दी गई और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। 

आजमी ने मांग की है कि जितने भी लोगों पर नशे के खिलाफ केसेस हुए है और नशे का कारोबार कर रहे है उन सबकी फोटो पोलिस स्टेशन में लगाईं जाए जिस तरह दुसरे गुनेहगारों की फोटो लगाई जातीहै।  नशे के कारोबार करने वालों की फोटो मानखुर्द – शिवाजीनगर के प्रमुख स्थानों पर लगाई  जाए ताकी सोसायटी के लोग जान सके कि कौन -कौन से लोग नशे के कारोबार करतेहै। आजमी ने बताया कि पुलिस महकमे के  लोग खुद उन नशे के सौदागरों के पास जाकर उनसे पैसे वसूलते है  जिसकी गवाही लोग से सकते हैं। ऐसे में उन पुलिस वालों  पर भी नजर रखी जाए | आजमी ने कहा कि  इलाके के लोगों की यह मांग है कि  नशे की रोक थाम लोकल पुलिस  नहीं करेगी  इसलिए दूसरे पुलिस  स्टेशन के लोगों को इस काम के लिए तैनात किया जाए |   परमार मेडिकल, रोड नं.८ पर फ़ूड एंड ड्रग्स डिपार्टमेंट ने छापा मारा था और उन्हें बहुत सारा नशे की चीजे मिली थी, लेकिन फिर भी परमार मेडिकल धड़ल्ले  से कारोबार कर रहा है उस पर सख्त करवाई की जाए |   रात के १२ बजे से नाकाबंदी लगने पर भी जो लोग कानून का उल्लंघन करते है और मोटरसाइकिल  चलाते है उनकी सख्ती से जाँच की जाए। इसी के साथ आजमी ने इलाके के सभी चौक , चौराहों पर ज्यादा से ज्यादा सीसीटीवी लगाईं जाए और सीसीटीवी की जाँच नियमित कर कार्रवाई की जाए। आजमी की मांग पर एसीपी और वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक ने आश्वासन दिया कि जल्द ही एक टीम बनाई जाएगी और यह टीम इलाके में नशाखोरी पर लगाम लगाएगी। इसी के साथ एक व्हाट्सप ग्रुप बनाया जायेगा और नशे के सौदागरों की जानकारी २४ घंटे ली जाएगी। नशाखोरी के खिलाफ रैली में तालुका अध्यक्ष गयासुद्दीन शेख,नगरसेवक अख्तर कुरैशी,रुकसाना सिद्दीकी,नाजिम सिद्दीकी,इरफ़ान शेख,अयूब शेकासन ,बरकत भाई सहित तमाम वार्ड अध्यक्ष और सारे नगरसेवक शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments