सोचता हूँ एक्जिट पोल सही ही साबित होंगे भाजपा के साथ,मतदाताओं और विपक्षी दलों,तुम्हें भी बधाई...

इरफाऩ शेख 
संपादक (रफ़्तार हिंदुस्तान की )


सोचता हूँ एक्जिट पोल सही ही साबित होंगे कि महाराष्ट्र और हरियाणा में फिर से भाजपा सरकार बनेगी।भाजपा के साथ, मतदाताओं और विपक्षी दलों,तुम्हें भी इसकी अग्रिम बधाई दे ही दूँ।आशीर्वाद देने की उम्र आने में अभी देर है,इसलिए जनता तुम्हें शुभकामनाएं देता हूँ कि तुम इसी तरह अपने गले में फाँसी लगवाने का इंतजाम करती रहो।

तुमने भाजपा को कुछ आसान फार्मूला दे दिए हैं।तुम्हें आर्थिक मंदी की चिंता नहीं,बैंकों के लुटने,रोजगारों के छिनने, नये रोजगार बनने  की चिंता नहीं तो उन्हें भला क्यों होने लगी?क्या उन्हें पागल कुत्ते ने काटा है?वे कुछ सब्जबाग दिखाते हैं,तुम पिछले पाँच साल में बार- बार धोखा खाने के बावजूद देखते चले जाते हो।वे नोटबंदी करते हैं और तुम्हारी अपने गाँव कस्बे के छोटेमोटे अमीर से ईर्ष्या जाग जाती है कि हमारी भले ही एक आँख फूट जाए,इसकी तो दो फूटेगी ही।यह नहीं मालूम कि बड़े- बड़े पैसेवालों को पहले ही बता दिया गया था कि अपना माल सुरक्षित रख लो,इसलिए किसी अडानी- अंबानी-टंडानी को जरा शिकायत नहीं हुई,कोई भाजपा नेता लुटा नहीं।बाकी ने पिछले दरवाजे से लेनदेन करके,तुम्हारे नाम का इस्तेमाल करके अपना काम निकाल लिया।

उधर जो नोटबंदी के नाकामयाब होने पर फाँसी पर चढ़ने का आफर दे रहा था,वह आज दनदनाता-फनफनाता-झनझनाता मजे से अपनी भजन मंडली समेत तुम्हारा इस्तेमाल कर रहा है।कभी रामजन्म भूमि का चारा फेंक देता है,कभी पाकिस्तान पर कार्रवाई का।यह काम उसे ठेठ चुनाव के मौके पर याद आते हैं और तुम्हें उल्लू बनाकर वह अपना काम निकाल लेता है और विश्व विजय करने विदेश निकल जाता है,जबकि विकसित देशों का मीडिया, भारत को घास तक नहीं डालता,बस यहां का गोदी मीडिया बता देता है,विश्व विजय हो गई, उसका काम सध गया। वैसे भी जो आडवाणी जैसे घाघ को उल्लू बना सकता है,उसके लिए तुम्हें-हमें उल्लू बनाना कौन मुश्किल काम है? 

तो बनो उसके द्वारा फैलाई गई और फैलवाई गई नफरत का चारा।वह जान गया है कि ईर्ष्या-नफरत-झांसेबाजी सबसे कारगर चुनावी हथियार होते हैं।लोग बेरोजगार होकर भी,भूखे मरकर भी,लात-मार खाकर भी चक्कर में आ जाते हैं।अपनी और देश की बर्बादी उनकी आँखों से ओझल हो जाती है तो आओ भाइयो बहनो अपनी और फिर, और फिर और फिर बर्बादी का इंतजाम करते जाओ,करते जाओ।भगवान है ही न,सबका भला करनेवाला!उससे भला करवाकर भी अब देख ही लो!

इरफाऩ शेख = संपादक (रफ़्तार हिंदुस्तान की )

जय भारत,जय हिंद,जय हिंदू राष्ट्र।बोलो भारत माता की.. अरे आज रोटी नहीं खाई क्या? सारी दुनिया को पता चलना चाहिए कि तुमने अपनी बर्बादी की जय बोली है,भारत माता तो इक बहाना है,अपना परपज तो तुमको उल्लू बनाना है।

Post a Comment

0 Comments